Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
AgustaWestland chopper case: accused Rajiv Saxena remanded to 4 day ED custody-अगस्ता वेस्टलैंड मामला : राजीव सक्सेना ईडी हिरासत में - Sabguru News
होम Delhi अगस्ता वेस्टलैंड मामला : राजीव सक्सेना ईडी हिरासत में

अगस्ता वेस्टलैंड मामला : राजीव सक्सेना ईडी हिरासत में

0
अगस्ता वेस्टलैंड मामला : राजीव सक्सेना ईडी हिरासत में
AgustaWestland chopper case: accused Rajiv Saxena remanded to 4 day ED custody
AgustaWestland chopper case: accused Rajiv Saxena remanded to 4 day ED custody

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा घोटाला मामले में वांछित दुबई के व्यवसाई राजीव सक्सेना को चार दिनों के प्रवर्तन निदेशालय के हिरासत में भेजने का गुरुवार को आदेश दिया।

राजीव सक्सेना 3,600 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर धन शोधन मामले में वांछित था जबकि लाबिइस्ट दीपक तलवार को ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो ने फॉरेन फंडिंग रूट के माध्यम से 90 करोड़ रुपए से अधिक के दुरुपयोग के मामले में वांछित घोषित किया था। दोनों को कल रात करीब डेढ़ बजे के आसपास एक विशेष विमान से दिल्ली लाया गया और ईडी ने गिरफ्तार कर लिया।

उसे भारतीय जांच एजेंसियों के अनुरोध पर दुबई के अधिकारियों ने बुधवार को हिरासत में लिया था। अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कथित बिचौलिया की भूमिका निभाने वाले ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन जेम्स मिशेल को गत वर्ष दुबई से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था। वह अभी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है।

इस मामले में तलवार पर आपराधिक षड्यंत्र, जालसाजी और एफसीआरए के विभिन्न प्रावधानों के तहत यूरोप के अग्रणी मिसाइल निर्माण कंपनी से उनके एनजीओ की ओर से प्राप्त एंबुलेंस और अन्य सामानों के लिए कथित रूप से 90.72 करोड़ रुपए की विदेशी धनराशि निकालने का आरोप लगाया गया है।

ईडी और सीबीआई ने तलवार को भ्रष्टाचार के आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किया है और आयकर विभाग ने उस पर कर चोरी के आरोप लगाए हैं।

ईडी ने इस मामले में कई बार राजीव सक्सेना को तलब किया था और उनकी पत्नी शिवानी सक्सेना को जुलाई 2017 में चेन्नई हवाई अड्डे से गिरफ्तार भी किया गया था। फिलहाल वह अब जमानत पर जेल से बाहर हैं।

अपर सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार ने सरकारी वकील और बचाव पक्ष के वकील की सुनवाई पूरी होने के बाद सक्सेना को चार दिनों के ईडी हिरासत में भेजने का आदेश दिया।