अहमदाबाद। गुजरात में तीन नवंबर को आठ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव से पहले आज मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने यहां कथित स्टिंग ऑपरेशन का वीडीओ जारी करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा ने इसके आठों विधायकों के इस्तीफ़े के लिए करोड़ों रुपए दिए थे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने पत्रकारों के समक्ष यह विडीओ जारी किया जिसमें कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने वाले एक विधायक सोमाभाई पटेल को कथित तौर पर दिखाया गया है। चावड़ा के अनुसार इसमें पटेल यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि इस्तीफ़ा देने के लिए उन्हें और अन्य कांग्रेस विधायकों को 10 करोड़ रुपए से कुछ कम रक़म मिली। उन्होंने इस सिलसिले में कथित तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विजय रूपानी और भाजपा सांसद सह गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल का भी नाम लिया।
चावड़ा ने कहा कि शाह और पाटिल के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार निरोधक क़ानून के तहत मामला दर्ज होना चाहिए। इस बीच कांग्रेस छोड़ भाजपा में आ चुके पूर्व विधायक पटेल ने दावा किया कि यह वीडीओ फ़र्ज़ी है और वह इसको लेकर क़ानूनी कार्रवाई करेंगे। उधर, भाजपा अध्यक्ष पाटिल ने आरोप लगाया कि उपचुनाव में हार निश्चित देख कर कांग्रेस ने यह शिगूफ़ा छोड़ा है।
ज्ञातव्य है कि इसी साल जून में गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों पर हुए चुनाव से पहले कांग्रेस के आठ विधायकों ने इस्तीफ़े दे दिए थे। इससे भाजपा को अपने तीसरे उम्मीदवार को जीतने में मदद मिली थी। इन्ही इस्तीफ़ों के कारण रिक्त हुई सीटों पर अब उपचुनाव हो रहा है। उनमें से पांच को अब भाजपा ने अपना प्रत्याशी भी बनाया है। हालांकि पटेल अब चुनाव नहीं लड़ रहे।