दंतेवाड़ा। छत्तसीगढ के दंतेवाडा जिले के आकाशनगर-बचेली मार्ग पर आज नक्सलियों ने नेशनल मिनेरल डेवेलोपमेंट कारपोरेशन (एनएमडीसी) की एक बस को निशाना बनाते हुए एक बारूरी सुरंग विस्फोट किया, जिसमें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान सहित चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एनएमडीसी की बस दोपहर आकाशनगर से बचेली सब्जी खरीदने के लिए आई थी। इसमें सीआईएसएफ के कुछ जवान भी सवार थे। सब्जी खरीदने के बाद बस आकाशनगर वापस आ रही थी, तभी रास्ते में आकाशनगर छह नंबर मोड पर नक्सलियों के बारूदी सुरंग विस्फोट किया, जिसने बस को अपनी चपेट में ले लिया। हमले में सीआईएसएफ का एक जवान तथा बस चालक, परिचालक और क्लीनर की मौत हो गई।
हमले में बस सवार दो अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें बचेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी है।