गाजा। गाजा पट्टी स्थित फिलीस्तीन आतंकवादियों ने रविवार को इजरायल को चेतावनी दी कि आने वाले शुक्रवार को आयोजित सीमा के पास मार्च और विरोध प्रदर्शन इजराइल के लिए एक वास्तविक परीक्षा होगी।
आतंकवादी समूहों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हम अपने लोगों की रक्षा करने पर जोर देते हैं और हमारी संयुक्त सैनाओं में बहुत ताकत है जो दुश्मन(इजराइल) के व्यवहार और नीति के आधार पर तय की जाएंगी।
बयान में कहा गया कि इजराइली सेना के व्यवहार ने शुक्रवार को सभी सीमाओं को लांघ दिया है। जब हमारे लोगों के खून, दर्द, घाव और गरिमा की बात आती है तो न पैसा, न बिजली, न पानी, न हवा हमें अपना कर्तव्य करने से रोक सकती है।
गौरतलब है कि इजराइली सैनिकों ने पिछले शुक्रवार को इजराइल के साथ लगी सीमा पर प्रदर्शन के दौरान दो पत्रकार एवं चार चिकित्सा-सहायक सहित चार फिलिस्तीनी एवं 40 अन्य लोगों को जिंदा गोली मार दी थी।