मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग का तीन बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियन्स ने पूर्व तेज गेंदबाज़ जहीर खान को अपनी टीम में क्रिकेट संचालन का निदेशक नियुक्त किया है।
पूर्व अनुभवी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जहीर मुंबई इंडियन्स के रणनीतिकार टीम का हिस्सा होंगे। जहीर वर्ष 2009, 2010 और 2014 में मुंबई इंडियन्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने मुंबई के लिए 30 मैचों में 29 विकेट लिए।
इस बीच मुंबई की टीम ने आईपीएल नीलामी से पूर्व अपने 18 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पाांड्या, जसप्रीत बुमराह टीम के कोर ग्रुप का हिस्सा हैं, इनके अलावा मयंक मार्कंडेय, राहुल चाहर, अंकुल रॉय, इशान किशन, आदित्य तारे और सूर्यकुमार यादव को भी टीम ने रिटेन किया है।
मुंबई की टीम में कीरन पोलार्ड, बेन कटिंग, एविन लुईस, जेसन बेहरेनड्रॉफ और कीवी जोड़ी मिशेल मैकक्लेनेगन और एडम मिल्ने भी अनुभवी खिलाड़ी हैं और टीम के साथ बने रहेंगे जबकि रोहित शर्मा मुंबई की कप्तानी जारी रखेंगे।