नई दिल्ली। निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में फांसी की सजा सुनाए गए विनय शर्मा के वकील एपी सिंह ने दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल के पास अर्जी लगाकर विनय की फांसी को उम्र कैद में तब्दील करने का अनुरोध किया है।
सिंह ने सोमवार को इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि विनय की तरफ से बैजल के पास आज ही अर्जी देकर आग्रह किया गया है कि उसकी फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह अर्जी धारा 432 और 433 के तहत दी गई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की तरह ‘पुरुष’ आयोग बनाया जाए जिससे कि पुरुष भी अपनी बात उसके समक्ष रख सकें।
गौरतलब है कि 2012 के निर्भया मामले में मुकेश कुमार सिंह, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और अक्षय कुमार सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई है। चारों के डेथ वारंट तीन बार जारी हुए और इस दौरान कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से फांसी टलती रही है। चौथे डेथ वारंट के तहत चारों को 20 मार्च को सुबह साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी जानी है।