Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उड़ान के दौरान फटा विमान के पहिये का टायर, 3 घंटे से अधिक समय तक रनवे बंद
होम Gujarat Ahmedabad उड़ान के दौरान फटा विमान के पहिये का टायर, 3 घंटे से अधिक समय तक रनवे बंद

उड़ान के दौरान फटा विमान के पहिये का टायर, 3 घंटे से अधिक समय तक रनवे बंद

0
उड़ान के दौरान फटा विमान के पहिये का टायर, 3 घंटे से अधिक समय तक रनवे बंद
Ahmedabad airport shut due to SpiceJet aircraft tyre burst on runway
Ahmedabad airport shut due to SpiceJet aircraft tyre burst on runway
Ahmedabad airport shut due to SpiceJet aircraft tyre burst on runway

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निजी हवाई सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइस जेट के एक विमान का बैंकाक जाने के लिए उड़ान भरने के दौरान शुक्रवार शाम अचानक टायर फट गया। हालांकि इससे टायरों के पास आग लगी पर कोई हताहत नहीं हुआ और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

हवाई अड्डा निदेशक मनोज गंगल ने बताया कि विमान में सवार सभी 188 यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। यह घटना उस समय हुई जब शाम सात बज कर 28 मिनट पर उड़ान संख्या एसजी 85 के तौर पर उड़ान भर रहे विमान का टायर फट गया।

इसके चलते बाहर से यहां आने वाली सात उड़ानों को डायवर्ट किया गया। इनमें से बेंगलुरू और दिल्ली से आने वाली एक-एक तथा मुंबई की दो उड़ानों को वडोदरा में उतारा गया। जयपुर और कोलकाता से आ रही एक एक उड़ान को जयपुर भेज दिया गया। मुंबई की एक अन्य उड़ान को भी वापस भेज दिया गया।

कुछ उड़ाने रात दस बज कर 41 मिनट यानी तीन घंटे 13 मिनट बाद रनवे के फिर से उड़ान संचालन के लिए उपलब्ध होने तक अहमदाबाद के ऊपर मंडराते रहे। जाने वाली कई उड़ाने भी विलंबित हुईं। बाद में विमान को रनवे से खींच कर हटाया गया।