अहमदाबाद। गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और गृहराज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा की उपस्थिति में अहमदाबाद शहर के ऐतिहासिक भगवान जगन्नाथ मंदिर का जलयात्रा महोत्सव गुरूवार को आयोजित हुआ।
पटेल ने इस मौके पर कहा कि गुजरात में पिछले कई सालों से भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा का आयोजन होता आ रहा है। भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा न केवल अहमदाबाद या गुजरात के लिए बल्कि पूरे देश के लिए आस्था का प्रतीक है। भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा आज लोकोत्सव बन गया है।
साम्प्रदायिक सौहार्द और शांतिपूर्ण धार्मिक माहौल में इस रथ यात्रा को संपन्न कराने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। साबरमती नदी से जल भरकर आज जलयात्रा की रस्म अदा की गई। मंत्रोच्चार से भगवान जगन्नाथ का जलाभिषेक और पूजन से शहर के वातावरण में सकारात्मकता का संदेश फैल गया है।
उन्होंने कहा कि स्वामी श्री दिलीपदासजी महाराज और मंदिर के न्यासी महेंद्रभाई झा द्वारा जगन्नाथ मंदिर में विभिन्न समाज सेवा गतिविधियां की जा रही हैं। प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला का संचालन कर ये अनेक श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों के लिए जनोपयोगी बने हैं।
पटेल ने कहा कि मंदिर द्वारा इन सेवा कार्यों में आज एक और कार्य और जुड़ गया है। देश भर में जारी कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए नि:शुल्क टीकाकरण अभियान में जगन्नाथ मंदिर परिसर में शुरू हुई कोरोना टीकाकरण की पहल का स्वागत है।
जगन्नाथ मंदिर में टीकाकरण की पहल और पुलिस जवानों के लिए टेलीमेडिसिन के माध्यम से आयुर्वेदिक और एलोपैथिक उपचार उनके भक्तों, नागरिकों और समाज के प्रति सराहनीय कदम है। कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए नागरिकों की सुरक्षा को राज्य सरकार की प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस साल रथयात्रा आयोजित करने का फैसला लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा।
अहमदाबाद शहर में हर साल होने वाली विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा से पहले आज साबरमती नदी के तट पर सप्त नदी के संगम से भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल और गृहराज्य मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने साबरमती नदी से लाए गए कलश में जल भरकर भगवान का जलाभिषेक और पूजा-आराधना की।
जलयात्रा का आयोजन कोरोना काल के सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया गया। रथयात्रा से पूर्व आयोजित जलयात्रा नागरिकों की आस्था और भक्ति का प्रतीक है। जलयात्रा के बाद भगवान जगन्नाथ जी का जल से अभिषेक किया गया और इस मौके पर जगन्नाथ मंदिर के परिसर में नागरिकों के लिए निःशुल्क टीकाकरण और पुलिस जवानों के लिए टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की गई। जलयात्रा में संत, महंत समुदाय और शहर के नेतागण उत्साहपूर्वक शामिल हुए।