अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयर ट्राफिक कंट्रोलरूम में फोन कर आतंकी संगठन आईएसआईएस के नाम पर बम की धमकी देने वाले एक युवक को पुलिस ने आज कच्छ जिले के गांधीधाम के आदिपुर से पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि दवा और कबाड़ के धंधे से जुड़े प्रीतेश त्रिवेदी (27) नाम के युवक ने गत 16 मार्च को एटीसी कंट्रोल की लैंडलाइन पर फोन कर कहा था कि वह सीरिया से कोकाकोला के डिब्बे में वैसा ही बम लेकर आ रहा है जिसका इस्तेमाल आईएसआईएस ने मिस्त्र के एक विमान को उड़ाने के लिए किया था। वह भारत के लिए आईएसआईएस का अंडरकवर एजेंट है।
पुलिस ने तकनीकी छानबीन के बाद उसे पकड़ लिया। इंटरनेट पर विमान उड़ाने से जुड़े गेम के आदि और कई बार गांधीधाम पुलिस कंट्रोल रूम में अफवाह वाले झूठे फोन कर चुके प्रीतेश ने स्वीकार किया कि उसने एटीसी को फोन स्काइप के जरिये किया था।