अहमदाबाद। गुजरात मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने आज कहा कि अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के तहत 18 मई से अमराईवाड़ी स्टेशन से भी परिचालन शुरू होगा।
ज्ञातव्य है कि मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वस्त्राल गाम स्टेशन से गत चार मार्च को उद्घाटन किया था। इसका परिचालन 15 मार्च से शुरू हुआ था। 15 अप्रैल से इसकी सेवा निरांत क्रॉस रोड स्टेशन से भी शुरू हुई थी। शुरूआत में साढ़े छह किमी यानी वस्त्राल से अपेरल पार्क के बीच इसे शुरू किया गया है।
पहले चरण की कुल दूरी 40.03 किमी है जिसमें से लगभग साढ़े छह किमी भूमिगत और शेष ऊपर होगा। इसके तहत दो कारिडोर और कुल 32 स्टेशन होंगे। फिलहाल यह परियोजना पूर्व पश्चिम कॉरिडोर के एक हिस्से में ही संचालित हो रही है।