अहमदाबाद। भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पार्टी प्रत्याशी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के समर्थन में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी और इसके नेतृत्व पर जबरदस्त प्रहार किए और आरोप लगाया कि राहुल गांधी की झूठ बोलने में महारत हो गई है और अगर वे दिन में कम से कम 10 झूठ नहीं बोल लेते तो उन्हें नींद नहीं आती।
उन्होंने यह भी दावा कि भाजपा इस बार पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और केरल में बहुत बेहतर प्रदर्शन करेगी। केरल में यह वाम दलों का आखिरी किला भी ध्वस्त कर देगी जिससे वामपंथ भारत में अतीत की चीज बन जायेगा और उनका झंडा भविष्य में केवल संग्रहालय में ही दिखेगा। उन्होंने इस मौके पर त्रिपुरा और असम जैसे राज्यों में भाजपा की जीत का उदाहरण भी दिया।
गांधीनगर लोकसभा सीट के तहत आने वाले अहमदाबाद के घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र के प्रभात चौक पर आयोजित एक चुनावी सभा में आदित्यनाथ ने कहा कि वह तो चाहते थे कि शाह उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ें ताकि भाजपा वहां की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करे। पर शाह ने कहा कि वह केवल गांधीनगर से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं जहां उन्होंने बतौर एक बूथ कार्यकर्ता भी काम किया है।
उन्होने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की गरीबों को सालाना 72 हजार रूपए देने की योजना की घोषणा भी एक बड़ा झूठ है। योगी ने कहा कि वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कांग्रेेस अध्यक्ष को बिना दिमाग का आदमी कहा था और ऐसा आदमी केवल फालतू और झूठी बातें ही कर सकता है। अब तो उन्हें झूठ में ऐसी महारत हो गई है कि उनकी दिनचर्या ही झूठ से शुरू होती है और जब तक वह कम से कम 10 झूठ न बोल लें उन्हें रात को नींद नहीं आती।
योगी ने कहा कि 1971 में गांधी की दादी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था और सचमुच अगर इसके लिए कुछ किया गया होता तो आज प्रधानमंत्री मोदी को 60 करोड़ गरीबों को पांच लाख सालाना इलाज के लिए देने वाली आयुष्मान भारत योजना, ढाई करोड़ गरीबों को घर देने, बिजली के निशुल्क कनेक्शन देने और 40 करोड़ गरीबों के खाते खुलवाने वाली जनधन योजना आदि के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ती।
कांग्रेस को गरीबों से कोई मतलब नहीं है इसे केवल एक ही नेहरू परिवार के लाभ और खुशहाली से मतलब है। राहुल जी से यह भी पूछा जाना चाहिए कि 55 साल के कांग्रेस के शासन में गरीबी क्यों नहीं हटाई जा सकी। 2004 से 2014 तक जब उनका परिवार सुपर प्रधानमंत्री की भूमिका में था बेरोजगारी चरम पर क्यों थी। सबसे अधिक किसानों ने तब ही आत्महत्या क्यों की थी। आधारभूत संरचना के निर्माण का काम ठप क्यों हो गया था। आतंकवाद, नक्सलवाद और चीन और पाकिस्तान की घुसपैठ क्यो सर्वाधिक थी।
योगी ने दावा किया कि किसानों की कर्ज माफी का कांग्रेस अध्यक्ष का दावा भी झूठा साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मंदिरों में घूमने वाले कांग्रेस अध्यक्ष अयोध्या में राम मंदिर के मामले की सुनवाई को 2019 चुनावों से आगे टालने के लिए अपने दल के वकीलों की फौज सुप्रीम कोर्ट में खड़े हाेने के बारे में क्या कहेंगे।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी की कांग्रेस नेता अब अयोध्या जाना चाहती हैं जबकि उनकी पार्टी ने तो सेतु समुद्रम के मामले में अदालत में भगवान राम के नेतृत्व को ही नकार दिया था। इस नेता ने प्रयाग में गंगाजल से आचमन किया जो उनकी पार्टी के इन आरोपों को गलत साबित करता है कि गंगा की सफाई नहीं हुई है।
योगी ने कहा कि भाजपा के शासन में सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकवाद की कमर टूट गई है। मोदी के नेतृत्व में 11 वें से छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत आने वाले पांच साल में दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शुमार हो सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में नामुमकिन मानी जाने वाली सभी बातें अब मोदी के शासन में मुमकिन हो गई हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता मोदी और अन्य भाजपा नेताओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं जबकि आतंकवादियों के लिए जी शब्द का प्रयोग करते हैं। कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लग रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के पाकिस्तान और सर्जिकल स्ट्राइक संबंधी बयान को सेना और शहीद जवानों का अपमान बताया।
योगी ने आगामी 30 मार्च को शाह के नामांकन से पहले होने वाले रोड शो में लोगों से बड़ी संख्या में भाग लेने तथा 23 अप्रैल को होने वाले मतदान में उन्हें रिकार्ड मतों से जिताने की अपील भी की।