गुवाहाटी। असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को अपने 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी। इन परिणामों में 85.74 प्रतिशत के साथ विज्ञान विषय के सबसे अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की।
कॉमर्स के तकरीबन 85.74 प्रतिशत बच्चों ने बाजी मारी, वहीं आर्ट्स में करीब 74़ 68 बच्चे ही सफल हो पाए। इस वर्ष तीनों विषयों में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र असम के नागाैन जिले से ही हैं।
रामानुजन जूनियर कॉलेज की छात्रा समप्रीति राजखोवा ने आर्ट्स विषय में 500 अंकों में से 487 अंक पाकर पहला स्थान हासिल किया। ऐसे ही अब्दुल हासिब हाई सेकेंड्री स्कूल के छात्र अमर सिंह थापा ने साइंस विषय में 486 अंक पाकर पहला स्थान हासिल किया, वहीं काॅमर्स विषय में 474 अंक पाकर गीतांजलि जूनियर कॉलेज के छात्र रौनक लोहिया प्रथम रहे।
यहां क्लीक करें और देखें अपना परिणाम
http://ahsec.nic.in/Results/ahsecroll.aspx