नई दिल्ली। अहूरा रेसिंग की अनुश्रिया गुलाटी ने कोयंबटूर में हुई जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा खिताब अपने नाम किया। उन्होंने एलजीबी-4 रूकी वर्ग के खिताब के साथ महिला वर्ग का खिताब भी अपने नाम किया।
ऑलराउंडर अनुश्रिया निशानेबाजी में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं जबकि बास्केटबॉल में अपने राज्य उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करती हैं। बाइक रेस में भी उनके नाम कई खिताब हैं।
अनुश्रिया ने कहा कि उन्होंने एक साल पहले ही फॉर्मूला रेसिंग में प्रवेश किया और दूसरे ही साल में नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप में दो खिताब जीतकर वह रोमांचित महसूस कर रही हैं। प्रतियोगिता काफी कठिन थी और इसलिए इसमें जीतना सरल काम आसान नहीं था क्योंकि रूकी वर्ग में कई लडक़े भी रेस में थे जबकि महिला वर्ग में बहुत अनुभवी रेसर शामिल थीं।
अनुश्री ने पहले दौर में 46 अंक हासिल करके क्लीन स्वीप किया। पहले दौर में वह तीन रेस जीतीं जबकि अन्य दो रेस में दूसरे स्थान पर रहीं। फाइनल दौर में टूटी कार के बावजूद वह एक रेस में दूसरे और दो रेस में तीसरे स्थान पर कब्जा करने में कामयाब रहीं। इससे उन्हें 31 अंक मिले और उन्होंने ओवरऑल 77 अंक किए।