चेन्नई। अन्नाद्रमुक के संयोजक एवं उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीत गठबंधन में शामिल होने को लेकर फैसला 23 मई को चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद किया जाएगा।
पनीरसेल्वम ने चेन्नई में हवाई अड्डे पर मीडिया से कहा कि एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा एक बार फिर सरकार बनाएगी और लोगों के कल्याण का अपना काम जारी रखेगी। अन्नाद्रमुक भी लोकसभा चुनावों और विधानसभा उपचुनावों में जीत हासिल करेगी।
इस बीच, अन्नाद्रमुक के संयुक्त संयोजक एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडाप्पडी के पलानीस्वामी और संयोजक एवं उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा आयोजित रात्रिभोज की बैठक में शामिल होने के लिए नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
पलानीस्वामी और पनीरसेल्वम के अलावा मंत्री पी थंगामणि और सुश्री प्रेमलता विजयकांत पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबूमणि रामदास(पीएमके), सारथ कुमार (एआईएसएमके), जीके वासन समेत अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन दल सदस्य भी रात्रिभेज की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं।
भाजपा ने एग्जिट पोल में अपनी जीत के अनुमान के बाद गठबंधन के नेताओं का धन्यवाद देने के लिए रात्रिभोज बैठक आयोजित की है।