सिरोही। अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस को बर्बाद करने में गांधी परिवार का नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का हाथ है जो अलूल जलूल बयानबाजी करते है।
बिट्टा सिरोही के मालगाव में पेढ़ी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सेना या सेना के जवानों पर कोई सवाल खड़ा करेगा तो देशवासी उसे कभी बर्दास्त नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत कुछ परिवर्तन ला रहे हैं, इसलिए हमें इस बदलाव में मजबूती से उनके साथ खड़ा होना चाहिए ताकि हम भारत को कमजोर करने वाली ताकतों को मुह तोड़ जबाब दे सके।
उन्होंने कहा कि भामाशाह अपने गावों में चिकित्सा, शिक्षा व सामाजिक सरोकार के जो कार्य करवा रहे हैं उससे जनता को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने मालगाव में केपी संघवी परिवार की ओर से पांच करोड़ की लागत से हायर सेकेंडरी स्कूल का नया भवन बनाने की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा का दान महादान है।
उन्होंने 74वें गणतंत्र दिवस पर मालगाव में परेश पैवेलियन में झंडारोहण किया। इस मौके उन्होंने कहा कि हमे बच्चों में देश भक्ति की भावना बाल्यकाल से ही मजबूत करनी होगी। उन्होंने कहा कि अब देश बदल रहा है और देश के युवाओं को आगे आकर इस बदलाव का हिस्सा बनना होगा। आज विश्व में भारत ने एक नई पहचान बनाई है। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को देश की एकता व अखंडता के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई।
उन्होंने देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रभक्ति की भावना को जन जन में मजबूत बनानी है।