Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लॉकडाउन में एम्स के डॉक्टर टेलीफोन पर करेंगे मरीजों का इलाज - Sabguru News
होम Delhi लॉकडाउन में एम्स के डॉक्टर टेलीफोन पर करेंगे मरीजों का इलाज

लॉकडाउन में एम्स के डॉक्टर टेलीफोन पर करेंगे मरीजों का इलाज

0
लॉकडाउन में एम्स के डॉक्टर टेलीफोन पर करेंगे मरीजों का इलाज
AIIMS doctors will treat patients on telephone in lockdown
AIIMS doctors will treat patients on telephone in lockdown
AIIMS doctors will treat patients on telephone in lockdown

नई दिल्ली। कोरोना महामारी (कोविड-19) की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने टेलीफोन पर मरीजों का इलाज करने की व्यवस्था शुरू की है। एम्स द्वारा यहाँ जारी विज्ञप्ति के अनुसार जो गैर कोरोना मरीज अपने डॉक्टर से खुद को दिखाना चाहते हैं, वे 20 अप्रैल से अपना पंजीकरण करा लें और जिस दिन उन्हें समय दिया जाएगा, उस दिन संबंधित विभाग के डॉक्टर मरीजों को टेलीफोन पर उनसे बातचीत कर इलाज के बारे में बताएंगे।

जिन मरीजों ने पहले से समय ले रखा है उन्हें भी यह सेवा दी जा रही है। इस तरह लॉकडाउन अवधि में वे घर मे बैठकर ही अपना इलाज करा सकेंगे। जब तक लॉकडाउन रहेगा यह टेलीफोन सेवा जारी रहेगी।

एम्स कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह जुटा है और मरीजों का ख्याल रख रहा है।