Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
प्रदूषण से कैंसर, मस्तिष्क आघात और हार्ट अटैक का खतरा : एम्स - Sabguru News
होम Breaking प्रदूषण से कैंसर, मस्तिष्क आघात और हार्ट अटैक का खतरा : एम्स

प्रदूषण से कैंसर, मस्तिष्क आघात और हार्ट अटैक का खतरा : एम्स

0
प्रदूषण से कैंसर, मस्तिष्क आघात और हार्ट अटैक का खतरा : एम्स
AIIMS said the risk of cancer, brain trauma and heart attack from pollution
AIIMS said the risk of cancer, brain trauma and heart attack from pollution
AIIMS said the risk of cancer, brain trauma and heart attack from pollution

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक सप्ताह से प्रदूषण का स्तर खतरनाक मानक पर पहुंचने की घटना को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने शनिवार को कहा कि अब तक ऐसी कोई दवा या मशीन का अविष्कार नहीं हुआ है जो लोगों को वायु प्रदूषण के खतरे से पूरी तरह बचा सके लेेकिन सतर्कता बरतकर इसके खतरे से कुछ हद तक बचा जा सकता है और साझा प्रयास से ही शुद्ध हवा नसीब हो सकती है।

प्रोफेसर गुलेरिया ने आज यहां ‘यूनीवार्ता’ से बातचीत में कहा कि हवा शुद्ध करने वाली मशीनें(एयर प्यूरिफायर) एयरटाइट कमरे में ही कारगर हैं और एन-99 तथा एन-95 मास्क को मुंह पर कसकर पहनने से प्रदूषित हवा फिल्टर हो पाती है लेकिन टाइट पहने से लोगों को घबराहट होती है और फिर इसे हटाना पड़ता है। इसे 15-20 मिनट से अधिक समय तक नहीं पहना जा सकता है। हर साल वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण लोगों की सेहत खराब होने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं।”

उन्होंने इससे पहले संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा कि वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के साथ लोगों के ह्दयघात ,मस्तिष्काघात और फेफड़े के कैंसर की चपेट में आने की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। इसकी वजह से दिल की बीमारी और फेफड़े में संक्रमण वाले मरीजों के साथ-साथ बच्चों तथा बूढ़ों की सेहत चिंताजनक हो जाती है।

उन्होंने कहा, “वायु प्रदूषण के सर्वधिक खतरनाक स्तर पर पहुंचने के साथ ही एम्स के ओपीडी में ह्दय और सांस में तकलीफ वाले मरीजों की संख्या करीब 20 प्रतिशत तक बढ़ जाती है और आंखों से संबंधित परेशानियों के मामले तथा मेंटल स्ट्रेस के मरीजों की संख्या भी 15-20 प्रतिशत ज्यादा हो जाती है।” उन्होंने कहा कि खतरनाक वायु प्रदूषण में जीने का मतलब रोज दो से तीन सिगरेट पीने जैसा है।

प्रोफेसर गुलेरिया ने कहा कि वायु प्रदूषण हर प्रकार के मरीजों के लिए घातक तो है ही यह स्वस्थ व्यक्तियों पर भी खराब असर डालता है। बच्चे चूंकि तेजी से सांस लेते हैं इसलिए उनके अंदर प्रदूषित हवा अत्यधिक पहुंचती है। आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) और लंदन के विशेषज्ञों के एक अध्ययन में बात सामने आयी है कि प्रदूषण के कारण नवजात बच्चों के फेफड़े अच्छी तरह विकसित नहीं हाे पाते हैं।

उन्होंने कहा, “हम वैसे बच्चों की बात कर रहे हैं जिनका कम से कम 10 साल तक वायु प्रदूषण में एक्सपोजर होता हैं। उनमें बुढ़ापे में सांस संबंधी बीमारी होने का खतरा अधिक होता है। गर्भ में पल रहे बच्चों पर भी वायु प्रदूषण का गंभीर असर पड़ता है। अध्ययन में देखा गया है कि ऐसे बच्चों का वजन कम होता है और उनका समय से पहले जन्म लेने की आशंका बढ़ जाती है।”

उन्होंने कहा कि प्रदूषण से दिल का दौरा पड़ने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। प्रदूषण के सबसे छोटे कण पी एम 2.5 खून में प्रवेश कर जाते हैं। इसके कारण धमनियों में सूजन आ जाती है और इससे दिल के दौरे और मस्तिष्काघात का खतरा बढ़ जाता है।

उन्होंने कहा कि विज्ञान पत्रिका ‘लांसेट’ में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2017 में भारत में वायु प्रदूषण के कारण करीब 12 लाख 60 हजार लोगों की मौत हुयी थी।

प्रोफेसर गुलेरिया ने कहा, “पी एम 2.5 और पी एम 10 कण इतने छोटे हैं कि इन्हें आंखों से नहीं देखा जा सकता। ये गैस के रूप में कार्य करते हैं। सांस लेते समय ये कण फेफड़ों में चले जाते हैं जिससे खांसी और अस्थमा के दौरे पड़ सकते हैं। कैंसर उच्च रक्तचाप, दिल का दौरा और मस्तिष्काघात कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसके परिणामस्वरूप समय से पहले मृत्यु भी हो सकती है। पी एम 2.5 का स्तर ज्यादा होने पर धुंध बढ़ जाती है और साफ दिखना भी कम हो जाता है। सिर दर्द और आंखों में जलन भी होती है। इन कणों का हवा में स्तर बढ़ने से मरीज,बच्चे और बुजुर्ग सबसे पहले प्रभावित होते हैं।”

प्रोफेसर गुलेरिया ने कहा कि प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक हो जाने पर जरुरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए और सुबह-शाम की सैर, और खुले में कसरत से बचना आश्वयक है। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण के कुप्रभाव से व्यक्तिगत स्तर पर कुछ करके बचना मुश्किल है , समाज और सरकार के साझा प्रयास से ही इस पर नियंत्रण संभव है।