नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता एवं लोकसभा के सदस्य असदुद्दीन ओवैसी बुधवार शाम को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके जहांगीरपुरी पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनको इलाके में लगाई गई नाकेबंदी से आगे नहीं बढ़ने दिया।
ओवैसी ने वहां बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के बीच मीडिया से बातचीत में सवाल किया कि इलाके में बगैर नोटिस के मकानों को क्यों तोड़ा गया।
गौरतलब है कि जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर जुलूस पर पथराव और गोली चलने की घटना के बाद पुलिस ने आज सुबह इलाके में अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम ने बुलडोजरों का प्रयोग किया। सुप्रीमकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद हालांकि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई स्थगित कर दी गई। इस मामले में न्यायालय गुरुवार को सुनावाई करेगा।
सांसद ओवैसी ने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी सवाल किया कि बिना अनुमति के शोभायात्रा क्यों निकाली गई और इसमें लोग हथियार लेकर कैसे शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि नगर निगम की इस कार्रवाई से बहुत से लोगों की रोजी-रोटी छीन गई है। यह कार्रवाई गलत है और भारत के नियम कायदे को कमजोर करती है। उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या जिन लोगों पर कार्रवाई की गई वे अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी हैं।