वाशिंगटन। कनाडा एयरलाइंस के एक यात्री विमान को कल शाम काकपिट में खराबी के बाद यहां के एक हवाई अड्डे के बाहर उतरना पड़ा। इसमें सवार सभी 67 यात्री सकुशल हैं।
संघीय विमानन प्रशासन(एफएए) ने यहां जारी एक बयान में कहा कि यह विमान टोरंटो से 67 यात्रियों को लेकर राेनाल्ड रीगन वाशिंगटन हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था और काकपिट से धुंआ निकलता देख कर पायलट ने इसे उत्तर वर्जीनिया में डुल्लेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतार दिया।
इसमें सवार सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। एफएए के प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।