![रिटायरमेंट से पहले वायुसेना प्रमुख धनोआ ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि रिटायरमेंट से पहले वायुसेना प्रमुख धनोआ ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/09/air-marshal.jpg)
![Air Force Chief Dhanoa pays tribute to the martyrs at the National War Memorial before retirement](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/09/air-marshal-600x350.jpg)
नयी दिल्ली वायु सेना प्रमुख बी एस धनोआ ने यहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर मातृभूमि की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को आज श्रद्धांजलि दी।
एयर चीफ मार्शल धनोआ लगभग 40 वर्ष तक देश सेवा करने के बाद सोमवार को सेवानिवृत हो रहे हैं। वायु सेना प्रमुख के अपने कार्यकाल के समापन से पहले वह सुबह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक गए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने युद्ध स्मारक पर रखी पुस्तिका में शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए अपना संदेश भी लिखा।
वायु सेना प्रमुख धनोआ तीनों सेनाओं के प्रमुखों की समिति के अध्यक्ष रहे और उनके कार्यकाल में ही वायु सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निकट बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया। वाइस एयर मार्शल राकेश कुमार भदौरिया को उनके स्थान पर नया वायु सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है।