Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
वायु सेना के जांबाजों ने किया अपने ही अंदाज में ‘वायु पद्मासन’
होम India City News वायु सेना के जांबाजों ने किया अपने ही अंदाज में ‘वायु पद्मासन’

वायु सेना के जांबाजों ने किया अपने ही अंदाज में ‘वायु पद्मासन’

0
वायु सेना के जांबाजों ने किया अपने ही अंदाज में ‘वायु पद्मासन’
Air Force executives did their own 'Air Padmasan'
Air Force executives did their own 'Air Padmasan'
Air Force executives did their own ‘Air Padmasan’

नयी दिल्ली । चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समुद्र की गहराईयों से लेकर आसमान की ऊंचाईयों, रेगिस्तान में रेत के टीलों और बर्फीली चोटियों में योगासन किये गये। इसी कड़ी में वायु सेना के जांबाजों ने अपने ही अंदाज में हवा में योगासन किया।

वायु सेना के अनुसार छाताधारी सैनिक प्रशिक्षण स्कूल के प्रशिक्षकों विंग कमांडर के बी एस सामयाल और विंग कमांडर गजानंद यादव ने नीले गगन में 15000 फुट की ऊंचाई पर योग किया। वायु सेना ने अपने टि्वटर हैंडल पर इसकी तस्वीर जारी की है जिसमें एक जांबाज प्रशिक्षक वायु नमस्कार की मुद्रा में तो दूसरा वायु पद्मासन की मुद्रा में दिखाई दे रहा है। वायु सेना ने कहा है कि उसके जांबाजों की ओर से यह अच्छे स्वास्थ्य , प्रसन्नता , सद्भावना और शांति का अनोखा संदेश दिया गया है।

नौसेना के जल वीरों ने भी युद्धपोतों तथा पनडुब्बी में योगासन किये हैं। नौसेना के जवानों ने आईएनएस सिंधुकीर्ति पनडुब्बी तथा दक्षिण पूर्व एशिया में तैनात आईएनएस शक्ति और आईएनएस कार्मोता में योग किया।

सेना के जवानों ने भी दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र सियाचिन की बर्फीली चोटियों में योग किया। भारत तिब्बत सेना के हिमवीरों ने भी लद्दाख में 18 हजार फुट की ऊंचाई पर बर्फ की चादर पर योगासन किये। इसके अलावा सभी केन्द्रीय पुलिस बलों की सभी इकाईयों में भी योगाभ्यास किया गया।