नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों के बेड़े में हाल ही में शामिल किये गये रफाल विमानों के स्क्वैड्रन में जल्द ही एक महिला पायलट को शामिल किया जा रहा है।
इन विमानों को गत 10 सितम्बर को अंबाला वायु सेना स्टेशन में गोल्डन ऐरो स्क्वैड्रन में शामिल किया गया था। इस महिला पायलट को रफाल उडाने में पारंगत किया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि यह महिला पायलट अभी मिग 21 लड़ाकू विमान उडा रही है और उसे आंतरिक चयन प्रक्रिया के आधार पर चुना गया है। अभी वायु सेना में 10 महिला लड़ाकू पायलट हैं जबकि कुल महिला अधिकारियों की संख्या 1875 है।