नई दिल्ली। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के दिल्ली स्थित मुख्यालय में एक कर्मचारी के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद मुख्यालय की इमारत को सील कर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया के यहाँ गुरुद्वारा रकाबगंज रोड स्थित मुख्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उसकी जांच कराई गई थी। सोमवार शाम उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इमारत को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि पूरी इमारत को विसंक्रमित करने के लिए दो दिन के लिए सील किया गया है। विसंक्रमण का काम पूरा हो जाने के बाद मुख्यालय में दुबारा कामकाज शुरू हो जाएगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उक्त कर्मचारी के संपर्क में आए दूसरे सभी कर्मचारी 14 दिन के लिए क्वारंटीन हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों को कर्मचारियों की कम संख्या के साथ काम करने का आदेश दिया है।