Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एयर इंडिया ने 4 मई से घरेलू उड़ानों की बुकिंग शुरू की - Sabguru News
होम Business एयर इंडिया ने 4 मई से घरेलू उड़ानों की बुकिंग शुरू की

एयर इंडिया ने 4 मई से घरेलू उड़ानों की बुकिंग शुरू की

0
एयर इंडिया ने 4 मई से घरेलू उड़ानों की बुकिंग शुरू की

नई दिल्ली। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने चार मई से घरेलू उड़ानों की और एक जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है।

कंपनी ने बताया कि दूसरे चरण का लॉकडाउन समाप्त होने के बाद चार मई से वह चुनिंदा मार्गों पर घरेलू उड़ानों का परिचालन करेगी। अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर एक जून से उड़ानें शुरू की जाएंगी। निजी विमान सेवा कंपनियों ने पहले से ही चार मई से बुकिंग शुरू कर दी थी।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया था। पहले इसे 14 अप्रैल तक के लिए लागू किया गया था। बाद में दूसरे चरण की घोषणा करते हुए लॉकडाउन तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरंभ में मेट्रो शहरों को जोड़ने वाली उड़ानें शुरू की जायेंगी। बाद में स्थिति को देखते हुए उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि उड़ानों के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) तथा स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा। इसमें विमान में स्वच्छता, चेकइन और बोर्डिंग के दौरान यात्रियों के बीच सामाजिक दूरी सुनिश्चित करना और विमान में बीच की सीट खाली छोड़ने संबंधी दिशा-निर्देश भी शामिल हैं।

लॉकडाउन से पहले जब उड़ानों का परिचालन पूरी तरह बंद नहीं किया गया था, उस समय डीजीसीए ने ये निर्देश जारी किए थे। इनमें बताया गया था कि अगल-बगल की सीट पर यात्रियों को नहीं बिठाया जा सकेगा। बीच में एक सीट खाली छोड़नी होगी। इसके बाद विमान सेवा कंपनियां बीच की सीट खाली छोड़ रही थीं।