Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Air India pays tribute to Bapu by drawing sketch on the plane's tail - Sabguru News
होम Delhi Air India ने विमान के ‘टेल’ पर बापू का रेखाचित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि

Air India ने विमान के ‘टेल’ पर बापू का रेखाचित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि

0
Air India ने विमान के ‘टेल’ पर बापू का रेखाचित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि
Air India pays tribute to Bapu by drawing sketch on the plane's tail
Air India pays tribute to Bapu by drawing sketch on the plane's tail
Air India pays tribute to Bapu by drawing sketch on the plane’s tail

नयी दिल्ली सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने राष्ट्रपति महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अनोखा तरीका अपनाते हुये बुधवार को अपने एक विमान के ‘टेल’ पर बापू का रेखाचित्र बनाया है।

ए 320 परिवार के इस विमान ने आज दोपहर बाद दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरी । इसका ‘टेल’ आठ फुट चौड़ा और 20 फुट ऊँचा है। इसके दोनों तरफ बापू का प्रसिद्ध रेखाचित्र उकेरा गया है जिसमें वे घुटनों तक धोती पहने लाठी के सहारे चलते हुये दिख रहे हैं। इस रेखाचित्र की ऊँचाई 11 फुट और चौड़ाई 4.9 फुट है।

एयरलाइन के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने बताया कि विमान के ‘टेल’ पर रेखाचित्र बनाने का काम एयर इंडिया की रखरखाव टीम द्वारा किया गया है। महाप्रबंधक महेंद्र कुमार और प्रभारी संजय कुमार की टीम ने इसे अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद ही इस अनोखी श्रद्धांजलि का काम आगे बढ़ाया गया