Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पायलट के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर एयर इंडिया ने माॅस्को जा रहा विमान वापस बुलाया - Sabguru News
होम Delhi पायलट के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर एयर इंडिया ने माॅस्को जा रहा विमान वापस बुलाया

पायलट के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर एयर इंडिया ने माॅस्को जा रहा विमान वापस बुलाया

0
पायलट के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर एयर इंडिया ने माॅस्को जा रहा विमान वापस बुलाया
Air India pilot corona report positive
Air India pilot corona report positive
Air India pilot corona report positive

नई दिल्ली। वंदे भारत मिशन के तहत रूस में फंसे भारतीयों को लेने जा रहे एयर इंडिया के विमान के एक पायलट की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उड़ान आधे रास्ते से वापस लौट आयी।

विमान ने शनिवार सुबह माॅस्को के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान में दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान के लोगों को रूस से वापस लाया जाना था। रास्ते में क्रू को जानकारी दी गयी कि विमान उड़ा रहे एक पायलट की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके बाद विमान को आधे रास्ते से वापस बुला लिया गया।

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने आज शाम जारी बयान में कहा, एक पायलट की उड़ान-पूर्व कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुबह दिल्ली से मास्को जा रहे विमान को तुरंत वापस बुला लिया गया। इस उड़ान में कोई यात्री नहीं था। विमान के दिल्ली वापस आने के बाद सभी पायलटों और केबिन क्रू की कोविड-19 जांच की गयी है। उसकी जगह दूसरा विमान नये चालक दल के साथ मास्को रवाना हो चुका है।

प्रवक्ता ने बताया कि इन परिस्थितियों के लिए तय सभी चिकित्सा प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है। विमान को विसंक्रमित कर दिया गया है।

माॅस्को स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि माॅस्को से दिल्ली के रास्ते जयपुर जाने वाली उड़ान में तकनीकी कारणों से देरी हुई है। पहले स्थानीय समयानुसार सुबह 11.50 बजे उड़ान दिल्ली के लिए रवाना होनी थी जो अब 10 घंटे 15 मिनट की देरी से रात 10.05 बजे रवाना होगी।