Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एयर इंडिया के विमान में नहीं मिली संदिग्ध वस्तु - Sabguru News
होम India City News एयर इंडिया के विमान में नहीं मिली संदिग्ध वस्तु

एयर इंडिया के विमान में नहीं मिली संदिग्ध वस्तु

0
एयर इंडिया के विमान में नहीं मिली संदिग्ध वस्तु

नई दिल्ली। बम की सूचना मिलने के बाद लंदन हवाई अड्डे पर गुरुवार को आपात स्थिति में उतारे गये सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के मुंबई से अमरीका के नेवार्क जा रहे विमान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

लंदन की पुलिस ने करीब साढ़े पांच घंटे की गहन जांच के बाद बताया कि विमान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने इससे पहले इस बात की पुष्टि की थी कि उड़ान संख्या एआई 191 को गुरुवार को एहतियात के तौर पर लंदन के स्टैंस्टेड हवाई अड्डे पर उतारा गया क्योंकि उसमें बम होने की सूचना मिली थी।

विमान में 327 यात्री सवार थे। उन्होंने ने बताया कि बम की सूचना मिलने के बाद भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 2.20 बजे विमान को स्टैंस्टेड हवाई अड्डे की ओर मोड़ा गया।

स्टैंस्टेड हवाई अड्डे ने ट्वीट कर बताया कि एयर इंडिया का बोइंग 777 विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 10.15 बजे (भारतीय समयानुसार, दोपहर बाद 2.45 बजे) के करीब हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा। एसेक्स पुलिस हवाई अड्डे पर पूरी तरह मुस्तैद थी। विमान को रनवे से दूर एकांत जगह पर ले जाया गया।

एयर इंडिया के विमान की पूरी जांच की जा रही है जबकि स्टैंस्टेड हवाई अड्डे के रनवे पर अब विमानों की आवाजाही सामान्य है। कुमार ने बताया कि सभी 327 यात्रियों को विमान से उतारकर नाश्ता उपलब्ध कराया गया है। उन्हें अभी हवाई परिसर में ही रखा गया है।