स्टॉकहोम। एयर इंडिया का एक यात्री विमान बुधवार को स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम के अरलांडा हवाई अड्डे पर एक इमारत से टकरा गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
पुलिस के मुताबिक विमान की बांयी पंखुड़ी की नोक हवाई अड्डे के टर्मिनल-5 से 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक इमारत से टकरा गई।
इस घटना के समय विमान में कुल 179 यात्री सवार थे। एयर इंडिया का यह विमान उस समय नयी दिल्ली से स्टॉकहोम पहुंचा ही था।
पुलिस के अनुसार इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।