Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Air India to ban single use plastic on board the plane by October 2 - Sabguru News
होम Delhi एयर इंडिया के विमानों में 2 अक्टूबर से प्लास्टिक पर रोक

एयर इंडिया के विमानों में 2 अक्टूबर से प्लास्टिक पर रोक

0
एयर इंडिया के विमानों में 2 अक्टूबर से प्लास्टिक पर रोक
Air India will ban the use of plastic in aircraft from October 2
Air India will ban the use of plastic in aircraft from October 2

नयी दिल्ली |  एयर इंडिया ने दो अक्टूबर से अपनी उड़ानों में प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने का फैसला किया है।

एयर इंडिया के सूत्रों के अनुसार पहले चरण में इसे एयर इंडिया एक्सप्रेस और एलायंस एयर के सभी विमानों में लागू किया जाएगा और अगले चरण में एयर इंडिया की सभी उड़ानों में लागू किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इस समय केले के चिप्स और सेंडविच प्लास्टिक की थैली में पैक करके दिये जाते हैं जिन्हें अब बटर पेपर में दिया जाएगा। केक स्लाइस को मफिन्स से बदला जाएगा। स्पेशल मील्स में प्लास्टिक कटलरी की जगह बर्च वुड कटलरी दी जाएगी। विमान कर्मियों को हल्की स्टील वाली कटलरी दी जाएगी। चाय कॉफी के लिए प्लास्टिक कप की जगह मोटे कागज वाले कप और पानी पीने के लिए मोटे कागज वाले गिलास दिये जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर प्लास्टिक के उपयोग एवं कचरे की सफाई के अभियान चलाने का आह्वान किया है।