नई दिल्ली। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत बीकानेर और जयपुर के बीच 25 मार्च से सेवा शुरू करेगी।
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि बीकानेर से विमान सुबह 11:45 बजे रवाना होकर दोपहर बाद 12:45 बजे जयपुर पहुंचेगा। वापसी में यह दोपहर बाद 1:15 बजे जयपुर से उड़ान भरकर 2:15 बजे बीकानेर हवाई अड्डे पर उतरेगा।
‘उड़ान’ की शुरुआत छोटे तथा मझौले शहरों के बीच हवाई यातायात को बढ़ावा देना है। हर फ्लाइट में आधी सीटें ‘उड़ान’ के तहत बुक होती हैं। इनके लिए सरकार ने दूरी के हिसाब से अधिकतम किराया तय कर दिया है। पांच सौ किलोमीटर के लिए अधिकतम किराया 2,500 रुपए तय किया गया है।