नई दिल्ली। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया का ट्विटर हैंडल गुरुवार तड़के हैक हो गया, हालांकि बाद में उसे रिस्टोर कर लिया गया।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि आज तड़के एयर इंडिया ट्विटर हैंडल हैक हो गया था। अब हैंडल पूरी तरह काम कर रहा है। उसने आश्वस्त किया है कि अब हैंडल पर कोई साइबर खतरा नहीं है तथा सभी जरूरी सुरक्षा उपाय अपनाये गये है। एयर इंडिया ने कहा है कि वह मामले की आंतरिक जांच कर रही है।
इससे पहले एयर इंडिया के ट्विटर हैंडल पर संदेश में लिखा गया था कि हमारी सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और अब हम आगे से टर्किश एयरलाइंस के लिए उड़ान भरेंगे। हैक करने वाले ने इस संदेश में एक लोगो भी लगा रखा था जिसके नीचे ‘तुर्क हावा योलार’ लिखा हुआ था।