रोम। इटली की घरेलू प्रमुख विमान सेवाओं में से एक रही एयर इटली अपना संचालन पूरी तरह से बंद करने से पहले शेष सभी करीब 1500 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा।
एयर इटली ने शुक्रवार को घोषणा कर यह जानकारी दी। 56 साल पुरानी विमानन कंपनी ने अपने कर्मचारियों को पत्र जारी कर कहा है कि अब उन्हें काम से निकाला जाता है। मीडिया रिपोर्टों ने हालांकि संकेत दिया कि कुछ कर्मचारियों को मिलान मालपेंसा हवाई अड्डे और सार्डिनिया के ओलबिया हवाई अड्डे द्वारा नौकरी पर रखा जा सकता है।
गौरतलब है कि एयर इटली की शुरुवात वर्ष 1963 में हुयी थी और इस कंपनी ने कई उतार चढ़ाव का सामना किया है लेकिन कंपनी ने खराब हालत के बाद वर्ष 2018 में पूर्व मूल कंपनी मेरिडियाना के साथ विलय करने और दोहा स्थित कतर एयरवेज के साथ एक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए। कंपनी ने हालांकि कहा है कि कर्ज चुकाने के लिए वह अपनी संपत्ति को बेचेगा।