जयपुर/नई दिल्ली। जयपुर से उडान भरने वाले एयर एशिया इंडिया के एक विमान में तकनीकी खराबी के कारण उसे हैदराबाद में आज आपात स्थिति में उतरना पड़ा।
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान संख्या आई-51543 जयपुर से हैदराबाद जा रही थी। रास्ते में उसके इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण एक इंजन बंद करना पड़ा। इसके बाद विमान को हैदराबाद हवाई अड्डे पर ही आपात स्थिति में उतारा गया। सभी यात्री एवं चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि इंजीनियरों का दल विमान की जाँच कर रहा है। इस कारण विमान की अगली उड़ान में देरी हुई है।
सूत्रों ने बताया कि विमान में 50 से अधिक यात्री थे। विमान ने पूर्वाह्न 11.56 बजे जयपुर से उड़ान भरी थी और दोपहर बाद 1.26 बजे हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतरा। यह एयरबस कंपनी का ए320 विमान था।