नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की विमान सेवा कंपनी एयरएशिया इंडिया ने शनिवार को बताया कि उसने सभी उड़ानों में भोजन-पान की सेवा शुरू कर दी है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कोविड-19 संबंधी पाबंदियों में ढील देने के केंद्र सरकार के 16 नवंबर के निर्णय के बाद उसकी ओर से यह कदम उठाया गया है।
सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के उपायों के अंतर्गत दो घंटे से कम समय की उड़ानों में भोजन सामग्री परोसने पर रोक लगा रखी थी।
एयर एशिया ने कहा है कि उसके यात्री 75 मिनट से अधिक समय की उड़ानों में विभिन्न प्रकार की भोजन एवं पेय सामग्री की पहले से बुकिंग करा सकते हैं। इससे कम की उड़ानों में अल्पाहार की सामग्री और सैंडविच आदि चुन सकते हैं। एयर एशिया इंडिया का प्रधान कार्यालय बेंगलूरू में है।
यह एयरलाइन भारत के टाटा संस और मलेशिया की एयरएशिया इनवेस्टमेंट लिमिटेड का संयुक्त उद्यम है। इसने भारत में जून 2014 में सेवाएं शुरू कीं और इस समय 50 सीधे मार्गों और 100 संपर्क मार्गों के लिए सेवाएं दे रही है।