नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की दूरसंचार सेवा कंपनी एयरटेल की इंटरनेट सेवाओं में शुक्रवार को करीब पांच मिनट का व्यवधान उत्पन्न हुआ था जिसे कंपनी ने शीध्र सुधार दिया।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमारी इंटरनेट सेवाओं में सुबह तकनीकी गड़बड़ी के कारण करीब पांच मिन के लिए व्यवधान उत्पन्न हो गया था। इसे तुरंत ठीक करने की कार्रवाई की गयी और अगले दस मिन में नेटवर्क सामान्य हो गया। प्रवक्ता ने कहा कि अपने ग्राहकों को हुई इस अवसुधा को लेकर हमें बड़ा खेद है।
दिल्ली, मुंबई, जयपुर और कोलकाता समेत देश के विभिन्न शहरों में सुबह लोगों को एयरटेल की इंटरनेट सेवाओं के उपयोग में दिक्कत हुई। इसी माह मुंबई में जियो के नेटवर्क पर भी इसी तरह की कठिनाई उत्पन्न हुई थी।
एयरटेल के ग्राहकों की सोसल मीडिया पर चर्चाओं के मुताबिक उन्हें एयरटेल के ब्राडबैंड और मोबाइल नेटवर्क पर डाउनलोड में कठिनाई हुई। एयरटेल का मुख्यालय भारत में है और यह एयिशा और अफ्रीका के 17 देशों में 48 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवाएं देती है। यह दुनिया की तीन प्रमुख दूरसंचार नेटवर्क कंपनियों में गिनी जाती है।