Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Airtel is shutting down 3g service in haryana - Sabguru News
होम Career Airtel ने कोलकाता के बाद अब इस राज्य में भी की 3G सेवा समाप्त

Airtel ने कोलकाता के बाद अब इस राज्य में भी की 3G सेवा समाप्त

0
Airtel ने कोलकाता के बाद अब इस राज्य में भी की 3G सेवा समाप्त
Airtel is shutting down 3g service in haryana
Airtel is shutting down 3g service in haryana
Airtel is shutting down 3g service in haryana

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अब कोलकाता के बाद एक और राज्य में अपनी 3G सेवा को समाप्त कर दिया है। जी हाँ, एयरटेल ने हरियाणा में अपना 3जी नेटवर्क बंद कर दिया। अब ऐसे में 3G नेटवर्क के ग्राहकों को कंपनी ने 4G में स्थानांतरित कर दिया है।

वहीं एयरटेल ने कहा है कि कंपनी हरियाणा में 2G सर्विस जारी रखेगी ताकि फीचर फोन यूजर्स को दिक्कत न हो। एयरटेल ने इससे पहले कोलकाता में 3G सर्विस बंद की थी. हरियाणा दूसरा राज्य है जहां से एयरटेल 3G सर्विस बंद कर रही है।

कंपनी का इरादा धीरे-धीरे देशभर में 3G नेटवर्क को बंद करने का है। इसी कड़ी में कंपनी ने यह कदम उठाया है। एयरटेल के अनुसार, Airtel के सभी 3G कस्टमर्स को नोटिफिकेशन दिया जाएगा और उन्हें अपना हैंडसेट/सिम अपग्रेड करने के लिए आग्रह किया जाएगा ताकि वो एयरटेल 4G का इस्तेमाल कर सकें। हरियाणा में 3G स्पेक्ट्रम (2100Mhz) की रीफ्रेमिंग करके इसे 4G (LTE 2100) में अपग्रेड किया जा रहा है।