दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने प्लान में बदलाव करती रहती है। अब हाल ही में कंपनी ने अपने 17 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। Airtel ने एक बार फिर अपने 97 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में मिलने वाली सुविधाओं में बदलाव किया है। कंपनी ने इस प्लान को सीमित समय के लिए 2018 में पेश किया गया था।
वहीं कंपनी अब तक इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 2GB डेटा देती थी। इस प्लान की वैधता 14 दिनों की है। अब एक बार फिर प्लान में बदलाव किया गया है। अब प्लान में 14 दिनों की वैधता के लिए 500 MB डेटा मिलेगा।
इसके अलावा 97 रुपए वाले Prepaid Plan में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 500 एमबी डेटा और 300 एसएमएस मुफ्त मिलेंगे। पहले 97 रुपये वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ 2 जीबी डेटा दिया जाता था। यह प्लान बदलाव के साथ कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इसके बारे में टेलीकॉम स्टोर से भी जानकारी ले सकते है।