मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के तिमाही परिणामाें से उत्साहित निवेशकों के लिवाली के बल पर शेयर बाजार गिरावट से उबरते हुये मंगलवार को बढ़त बनाने में सफल रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 167.19 अंक बढ़कर 10196217 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 55.85 अंक की बढ़त लेकर 8879.10 अंक पर रहा। बीएसई में मझौली कंपनियों में जहां लिवाली हुयी वहीं छोटी कंपनियों में बिकवाली देखी गयी। इससे बीएसई का मिडकैप 0.52 प्रतिशत बढ़कर 11112.13 अंक पर और स्मॉलकैप 0.20 प्रतिशत टूटकर 10355.18 अंक पर रहा।
बीएसई में अधिकांश समूहों में तेजी रही। एयरटेल में हुयी लिवाली के बल पर टेलीकॉम में सबसे अधिक 10.41 प्रतिशत, टेक 2.49 प्रतिशत और पावर 2.26 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि सी जी 1.38 प्रतिशत और एनर्जी 1.38 प्रतिशत की गिरावट में रहा। बीएसई में कुल 2460 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1262 बढ़त में और 1030 गिरावट में रहे जबकि 168 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार बढ़त में साथ खुले जबकि एशियाई बाजार हरे निशान में और यूरोपीय बाजार लाल निशान में रहे। जापान का निक्केई 1.49 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.89 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया को कोस्पी 2.25 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.81 प्रतिशत की बढ़त में रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.79 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.95 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 322 अंकों की तेजी लेकर 30450.74 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 30116.82 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन इसके बाद टेलीकॉम समूह में विशेषकर एयरटेल में शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 30739.96 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 30028298 अंक की तुलना में 167.19 अंक अर्थात 0.56 प्रतिशत बढ़कर 30196.17 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 138अंकों की तेजी लेकर 8961.70 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 9030.35 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। हालांकि बिकवाली के दबाव में यह 8855.30 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 8823.25 अंक की तुलना में 55.85 अंक अर्थात 0.63 प्रतिशत बढ़कर 8879.10 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 36 बढ़त मं और 14 गिरावट में रहे।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में एयरटेल 11.34 प्रतिशत, ओएनजीसी 5.76 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 3.96 प्रतिशत, आईटीसी 3.74 प्रतिशत, पावरग्रिड 2.33 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.19 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.06 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.87 प्रतिशत, मारूति 1.87 प्रतिशत, महिंद्रा 1.64 प्रतिशत, कोटक बैंक 1.54 प्रतिशत, टाईटन 1.50 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.50 प्रतिशत, एचसीएलटेक 1249 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.40 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.18 प्रतिशत, इंफोसिस 0.81 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.59 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.31 प्रतिशत, सन फार्मा 0.24 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 0.21 प्रतिशत और टीसीएस 0.17 प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वालों में इंड़सइंड बैंक 2.39 प्रतिशत, रिलायंस 2.26 प्रतिशत, एल एंड टी 2.09 प्रतिशत, स्टेट बैंक 1.64 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 1.56 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.28 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.59 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.28 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.59 प्रतिशत और नेस्ले इंडिया 0.53 प्रतिशत शामिल है।