नई दिल्ली। दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल जल्द ही कॉल ड्रॉप की परेशानी खत्म करने वाला है। एयरटेल दिसंबर महीने में Voice over Wi-Fi (VoWiFi) सर्विस कर्मशियली लॉन्च करने की तैयारी में है। Airtel के इस कदम से टेलिकॉम मार्केट में हलचल पैदा हो गई है।
क्या है VoWiFi सर्विस
इस सर्विस के जरिए Airtel यूजर्स WiFi नेटवर्क का इस्तेमाल कर वाई-फाई कॉलिंग की जा सकेगा। इसके लिए यूजर के पास वाई-फाई कॉलिंग इनेबल हैंडसेट होना चाहिए। ET Telecom की एक रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल ने VoWi-Fi कॉलिंग के लिए बीटा टेस्टिंग चुनिंदा यूजर्स और अपने कर्मचारियों के साथ कर ली है। यह भी बताया जा रहा है कि परिणाम काफी अच्छा आ रहा है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि Airtel की VoWiFI सर्विस के लिए यूजर्स के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। बता दें, कई देशों में टेलीकॉम कंपनियां ये सर्विस प्रोवाइड करती हैं, लेकिन भारत में एयरटेल इस सर्विस को बड़े पैमाने पर लॉन्च करने वाली पहली कंपनी बनने जा रही है।