इस्लामाबाद। पाकिस्तान में ईश निंदा मामले में मौत की सजा से सुप्रीमकोर्ट से बरी की गई आसिया बीबी पाकिस्तान छोड़ कर चली गई है। आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है।
आशिया बीबी को पड़ोसियों के साथ हुए विवाद के दौरान पैगंबर मोहम्मद की निंदा करने के मामले में 2010 में दाेषी करार दिया गया था और इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने उनकी मौत की सजा को निरस्त करते हुए उसे बरी कर दिया था। आशिया बीबी ने शुरू से ही अपने को निर्दाेष बताया था।
पाकिस्तानी अधिकारियों ने हालांकि यह नहीं बताया है कि वह किस देश में गई है लेकिन उनके वकील सैफ उल मलूक ने बताया कि वह कनाडा पहले ही जा चुकी हैं जहां उनकी दोनों बेटियों को शरण दी जा चुकी है।
सूत्रों ने बताया कि आशिया नौरीन अथवा आशिया बीबी को उच्चतम न्यायालय से बरी किए जाने के बाद से ही किसी गुप्त ठिकाने पर रखा गया था और उन्हें पाकिस्तान से बाहर भेजने के प्रयास किए जा रहे थे। उच्चतम न्यायालय ने जब पिछले वर्ष उन्हें बरी किया था तो तभी से कट्टरपंथी समूहों ने देश में हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिए थे।