बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन एक्शन फिल्मो के लिए जाने जाते है। लेकिन इस बार वह एक अलग फिल्म करने जा रहे है। अजय फिल्म मैदान (Maidaan) लेकर आ रहे है। यह फिल्म भारतीय फुटबॉल टीम पर आधारित होगी। फिल्म के दो शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। वह तीसरे के लिए कोलकाता जाएंगे।
इसकी जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मुंबई में चल रहा फिल्म मैदान का दूसरा शूटिंग शेड्यूल पूरी हो चुकी है। इसके बाद तीसरे शेड्यूल की शूटिंग अब अगले महीने 3 नवंबर से कोलकाता में शुरू होगी।’
Ajay Devgn’s next film #Maidaan – based on the sport #football – wrapped its second schedule in #Mumbai… Next schedule in #Kolkata from 3 Nov 2019… Costars Keerthy Suresh… Directed by Amit Ravindernath Sharma [#BadhaaiHo]. pic.twitter.com/XvJObpt7t3
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 11, 2019
पको बता दें, अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ (Maidaan) भारतीय फुटबॉल टीम के 1952 से लेकर 1962 तक के समय को दिखाएगी। अजय पहली बार किसी खेल को लेकर फिल्म कर रहे है। वैसे उनसे पहले शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, सुशांत सिंह राजपूत, अक्षय कुमार जैसे कई स्टार्स स्पोर्ट्स पर फिल्म कर चुके है। खास बात यह भी है कि खेल से जुड़ी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा गजराज राव और साउथ की एक्ट्रेस कीर्ती सुरेश (Keerthy Suresh) जैसे कलाकार नजर आएंगे।