Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आजिज दाराेगा ने महकमे में भ्रष्टाचार से परेशान होकर दिया इस्तीफा
होम UP Barabanki आजिज दाराेगा ने महकमे में भ्रष्टाचार से परेशान होकर दिया इस्तीफा

आजिज दाराेगा ने महकमे में भ्रष्टाचार से परेशान होकर दिया इस्तीफा

0
आजिज दाराेगा ने महकमे में भ्रष्टाचार से परेशान होकर दिया इस्तीफा
पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार से आजिज दाराेगा ने दिया इस्तीफा

बाराबंकी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के कोठी थाना में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने महकमे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये अपने पद से इस्तीफा दे दिया हालांकि अधिकारियों ने उसका त्यागपत्र फिलहाल स्वीकार नही किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि थाना कोठी में तैनात दारोगा अनिल द्विवेदी को एक मामले की विवेचना की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।

दारोगा को विवेचना के दौरान मामला फर्जी लगा जिस पर उन्होने अपनी फाइनल रिपोर्ट लगा दी। सूत्रों के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक ने भी मुकदमे को फर्जी पाया था लेकिन दबाव में आकर उन्होने अनिल को लाइन हाजिर कर दिया।

इस प्रकरण से परेशान अनिल द्विवेदी ने कल अपना इस्तीफा पुलिस अधीक्षक बीपी श्रीवास्तव को दे दिया। पुलिस अधीक्षक ने समझाते हुए अनिल द्विवेदी को वापस कर दिया। अपने इस्तीफे में दारोगा ने लिखा है, इस सिस्टम से मेरी आस्था और मनोबल पूरी तरह टूट गया है मैं एक छोटा कर्मचारी हूं मैं किसी दबाव वह लालच में नहीं आया लेकिन दबाव के चलते मेरे ऊपर कारवाई की गई।