भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने पूर्व मंत्री इंद्रजीत कुमार पटेल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। सिंह ने आज यहां जारी शोक संदेश में कहा कि पार्टी ने एक सच्चा, ईमानदार और बेहतर व्यक्ति खो दिया है।
उन्होंने स्वर्गीय पटेल को निष्ठा, प्रतिबद्धता, ईमानदारी और समर्पण की मूर्ति बताया और कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में अवसरवाद को हमेशा हिकारत की नजर से देखा। विंध्य में वे कांग्रेस के स्तंभ थे। उन्होंने राजनीतिक मूल्यों को अक्षुण्ण बनाए रखने में कोई कोताही नहीं की।
उन्होंने कहा कि वे एक ऐसे व्यक्ति थे जिन पर कोई भी व्यक्ति आंख मूंदकर विश्वास कर सकता था। जब वे राजनीति में सक्रिय हुए तो पिछड़े वर्ग के हितों को उन्होंने संरक्षण दिया। उनके लिए लड़े।
वे हमारे पूज्य पिता स्व. अर्जुन सिंह से जीवन पर्यन्त जुड़े रहे। सरपंच से लेकर मंत्री तक का उनका सफर जमीन से जुड़ा रहा। उन्होंने हमेशा उन लोगों की बात की उन्हें न्याय दिलाया जो वंचित वर्ग से जुड़े थे।