मुंबई। महाराष्ट्र में शनिवार सुबह हुए नाटकीय राजनीतिक उलटफेर पर शिव सेना के नेता एवं सांसद संजय राउत ने कहा कि अजीत पवार ने महाराष्ट्र की जनता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार को धाेखा दिया है।
राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कल तक राकांपा के अजीत पवार बैठक में शामिल थे, लेकिन वह आंख से आंख नहीं मिला पा रहे थे। जिससे उनकी कार्यप्रणाली को लेकर शंका हो रही थी। उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी राजनीतिक घटना घटी है इसमें शरद पवार का कुछ भी लेना देना नहीं है। अजीत पवार ने अपने चाचा शरद पवार और महाराष्ट्र की जनता को धोखा दिया है।
उन्होंने कहा कि कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजभवन का अनुचित लाभ उठाया है। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि अजीत पवार की जगह जेल में थी जिसके डर से अपने बचाव के लिये उन्होंने भाजपा को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि आज सुबह दो बार उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भाजपा को समर्थन देने में पवार का कोई हाथ नहीं है।
उन्होंने कहा कि अजीत पवार के साथ जो विधायक गए है उन्होंने महाराष्ट्र की जनता का अपमान किया है और जनता इसके लिये उन्हें सबक सिखायेगी। इस बारे में शरद पवार और उद्धव ठाकरे दोनों संयुक्त रुप से प्रेस कांफ्रेस कर सकते हैं।
गौरतलब है कि अजीत परिवार ने पार्टी के एक धड़े और भाजपा के साथ मिलकर राज्य में नयी सरकार का गठन किया है। पवार ने राज्य में लगातार दोबारा मुख्यमंत्री बने देवेंद्र फडनवीस के साथ शनिवार को उपमुख्यमंत्री की शपथ ली।