नयी दिल्ली । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ के प्रमुख अजीत जोगी ने कहा है कि कांग्रेस से उनकी दूरी बनी रहेगी और राज्य विधानसभा में उनकी पार्टी विपक्ष की भूमिका निभाएगी।
जोगी ने मंगलवार को चुनाव परिणाम आने के बाद कहा कि उनकी पार्टी विपक्ष की भूमिका निभाएगी और किसी भी स्थिति में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी की हार पर खुशी जतायी और कहा कि राज्य की जनता के हित में भाजपा सरकार को बाहर करना आवश्यक हो गया था। जोगी ने कांग्रेस से अलग होकर अलग पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ का गठन कर बहुजन समाज पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन किया था।