अजमेर। राजस्थान में अजमेर के अर्जुनपुरा गांव स्थित चोयल स्कूल ऑफ मिलिंग टेक्नोलॉजी परिसर में आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 114वीं जयंती पर 108 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया गया।
अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने विधायक वासुदेव देवनानी एवं अनिता भदेल के साथ राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया और जब ध्वज फहरा तो कर्तल ध्वनि व राष्ट्र धुन के साथ वातावरण राष्ट्रमयी हो गया।
चौधरी ने कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर ध्वज का अनावरण शहीद भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि है। यह पल भगत सिंह के साथ साथ देश के सम्मान में भाव विभोर करने वाला है।
भदेल ने उम्मीद जताई कि चोयल इंडस्ट्रीज के आरएस चोयल व गोपाल शर्मा की इस सोच से अजमेर की शान में इजाफा होगा। इस मौके पर शहर व उद्योग जगत के अनेक लोग उपस्थित रहे।
इसी तरह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्यावर शाखा ने भी मिल रोड स्थित एक समारोह स्थल पर शहीद भगत सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।