अजमेर। राजस्थान के अजमेर शहर में रविवार को सूर्यग्रहण एक परिवार की बच्ची पर काल बनकर टूटा। स्थानीय रामगंज पुलिस चौकी के नजदीक सांसी बस्ती में रहने वाले एक परिवार की 15 वर्षीय बच्ची सूर्यग्रहण देखने के लिए अपने मकान की छत पर गई। छत के ऊपर से जा रही बिजली की हाईटेंशन लाइन के छू जाने से बच्ची मौत के मूंह में समा गई।
करंट लगते ही बच्ची गंभीर अवस्था में अचेत हो गई जिसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय पहुंचाया गया। गंभीर रूप से झुलसी बच्ची पुनीता की अस्पताल में मृत्यु हो गई। मृतका के परिजनों ने बताया कि घर के ऊपर से ही हाईटेंशन लाइन निकल रही है। बिजली विभाग को अनेकों बार सूचित करने के बावजूद इसे नहीं हटाया गया है।
परिजनों ने बताया कि इस हादसे में बच्ची एक्सरे फिल्म के जरिए सूर्यग्रहण देखने छत पर चड़ी थी जो कि तीन फुट पर ही जा रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी क्षेत्र में इसी तरह का हादसा हो चुका है।