अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की श्रीनगर थानापुलिस ने पंजाब निर्मित अवैध शराब के 384 कर्टन जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध कन्टेनर को रोककर तलाशी ली तो उसके केबिन में बने गुप्त चौम्बर से अवैध शराब बरामद हुई। केबिन से अवैध शराब बाहर निकलने पर कुल 384 कार्टून गिनती में सामने आई।
पुलिस ने कन्टेनर चालक केहराराम जाट (29) निवासी लुनाडा,थाना गिडा, जिला बाड़मेर को गिरफ्तार कर लिया। साथ में कन्टेनर को भी जब्त किया गया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
किशनगढ़ में रेल की चपेट में आने से युवक की मौत
अजमेर के किशनगढ़ में मदनगंज थाना क्षेत्र से निकल रही रेलवे लाइन पर आज एक युवक की मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाजी बगीची डीएफसीसी रेलवे ट्रेक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से वार्ड 8 के रहवासी कालूसिंह (38) की अकाल मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।