Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : 46 कोरोना संदिग्ध होम आईसोलेट, एक व्यक्ति जेएलएन में आईसोलेट - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : 46 कोरोना संदिग्ध होम आईसोलेट, एक व्यक्ति जेएलएन में आईसोलेट

अजमेर : 46 कोरोना संदिग्ध होम आईसोलेट, एक व्यक्ति जेएलएन में आईसोलेट

0
अजमेर : 46 कोरोना संदिग्ध होम आईसोलेट, एक व्यक्ति जेएलएन में आईसोलेट

अजमेर। जिले में कोरोना वायरस से संदिग्ध 46 व्यक्ति होम आईसोलेटेट है तथा एक व्यक्ति को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में आईसोलेट रखा गया है।

कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि जिले में 46 व्यक्ति होम आईसोलेटेट है। ईरान से आए दादा बाई कॉलोनी नसीराबाद रोड अजमेर के श्री प्रकाश गोयल, गांधी बाल निकेतन स्कूल के सामने मदनगंज किशनगढ़ के इन्द्रजीत सिंह राठौड़, इटली-दिल्ली से आए पंचशील नगर की सृष्टि अरोड़ा, थाईलैण्ड- मलेशिया से आए चन्द्रवरदाई नगर के हर्षित जादोन, वियतनाम से आए भदून के किशनलाल, सिंगापुर से आए वृंदावन मार्ग कुन्दन नगर की सुनिता, दुबई से आए पटेल नगर तोपदड़ा के सुनिल कुमार सिंधी, आरके कॉलोनी किशनगढ़ के सुनिल छाबड़ा, सविता, प्रियंका, अक्षय नगर ब्यावर के कमलकान्त परमार, लूलवा बाड़िया मसूदा के मौहम्मद अनवर, पंचशील के लाजेश दरियानी, चटाईगंज के प्रकाश सदलानी, ईश्वर बस्ती श्रीनगर रोड के दयाल हरचंदानी, कविता, पालबीचला शाही मस्जिद के जितेन्द्र, श्री सिमेन्ट अंधेरी देवरी के रणवीर सिंह राठौड़, पंचौली चौराहा रामनगर के गिरधारी, कविता, कीर्ति नगर फायसागर रोड के दीपक, कोहड़ा केकड़ी के सोजी राम रेगर एवं हाउसिंग बोर्ड अजय नगर के अशोक कुमार वीरा को होम आईसोलेशन में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार चीन से आए भवानी खेड़ा के दीपक मेघवंशी, बांग्लादेश से आए खवास के रूबी मलिक, प्रदीप मलिक, शंंघाई से आए विवेकानन्द कॉलोनी के सुनिल कुमार, फ्रांस से आई तिलोनिया की मोना पंवार, कनाडा से आए ज्योति कॉलोनी धानमण्डी रोड के ईशान चौहान, विहान चौहान, राकेश चौहान, भावना चौहान, कम्बोड़िया से राधा विहार रामनगर की रचना, अशोक, दिल्ली से आए बैंक कॉलोनी नाका मदार की नमृता सोनी, यूरोप से आए न्यू अलवर गेट के बसंत कुमार झा, आभा बासने, सऊदी अरब से आए दिलवाड़ा के रौनक चौधरी, लंदन से आए नृसिंगपुरा फायसागर रोड के नमन, कलकत्ता से आए खवास के क्षितिज मलिक, बेहरीन से आए नाथूथला के अब्दुल रज्जाक, नेपाल से आए रामगंज सब्जी मण्डी गली की कमला देवी, डीडवाड़ा के हनुमान, पडांगा के रामगोपाल एवं थल के जितेन्द्र प्रसाद भी होम आईसोलेशन पर है। बड़गांव के जय सिंह राठौड़ की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इन्होंने कोई यात्रा नहीं की फिर भी ये एहतियात के तौर पर होम आईसोलेटेट है।

उन्होंने बताया कि डिफेंस कॉलोनी फायसागर के प्रकाश जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में आईसोलेटेट है इनका सैंपल कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजा हुआ है।

कलक्टर की जिलेवासियों से अपील

कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने समस्त व्यापार संघ तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए जनहित में स्वैच्छिक रूप से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रखें तथा अपने घरों में ही रहे तथा भीड़ भाड़ के क्षेत्र में जाने से बचें।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति सामान्य होने तक जनहित में उनका सहयोग अपेक्षित है। इसके लिए सब्जी, दूध, दवाईयां सहित आवश्यक सामग्री के प्रतिष्ठान खुले रहेंगे। शेष प्रतिष्ठान जनहित में बंद रखें।

सबगुरु न्यूज की ओर से अपील
 
प्रिय पाठकों, जैसा की आपको विदित है कि कोरोना वायरस को लेकर आप और हम सचेत हैं। इसी के तहत समाचारों के संप्रेषण और आदान प्रदान व कार्यालय व्यवस्था में सबगुरु न्यूज ने कुछ आवश्यक बदलाव किए हैं। सबगुरु के जयपुर मुख्यालय, राज्य स्तर तथा जिला स्तर के सबगुरु कार्यालयों में स्टाफ को घर से काम करने को कहा गया है। ऐसे में यदि पाठक या जागरुक नागरिक कोई जरूरी समाचार देना चाहें तो मेल sabgurunews@gmail.com पर भिजवा देवें। अत्यावश्यक हो तो whatsapp number 9887907277 पर भी भेज सकते हैं। यह व्यवस्था आगामी 31 मार्च तक रहेगी।
नोट : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए परस्पर संपर्क में आने से बचें।
 
धन्यवाद