अजमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (ACB) ने अजमेर के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (PHED) में सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को आज रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की अजमेर चौकी में पुलिस उपाधीक्षक महिपाल ने बताया कि नसीराबाद निवासी परिवादी सत्यनारायण ने ब्यूरो की अजमेर चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके द्वारा किए गए हैण्डपम्प की मरम्मत के कार्य का बिल पारित कराने की एवज में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ग्रामीण उपखंड में सहायक अभियंता कमलेश कुमार (48) 23 हजार रुपए और कनिष्ठ अभियंता तरुण शर्मा 14 हजार 500 रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सत्यापन कराने पर शिकायत सही पाई गई तो ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए सत्यनारायण को रिश्वत की राशि देकर दोनों के पास भेजा। सत्यनारायण ने कमलेश को 10 हजार रुपए और तरुण शर्मा को पांच हजार रुपए दे दिए।
उसी दौरान ब्यूरो के दल ने दबिश देकर दोनों को दबोंच लिया और कमलेश की पेंट की जेब से 10 हजार रुपए बरामद कर लिए, लेकिन उससे पहले तरुण शर्मा ने रिश्वत की राशि कहीं छिपा दी। उससे राशि बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।